Saturday, 13 February 2021

Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye - Artist Rishi

 

Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye- 


Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye in hindi- क्या आप ड्राइंग एंड पेंटिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye. इस पोस्ट में आपको इस कैरियर ऑप्शन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। जिससे आप इस फील्ड के बारे में सही तरह से जान और समझ सके और इसके बाद अपने कैरियर का डिसीजन ले सकें।


Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye

अगर आपका मनपसंद कैरियर ड्राइंग और पेंटिंग है। आपको drawing और Painting करना बहुत अच्छा लगता है, आपको इसका काफी शौक है, तो आप आसनी से अपने इस शौक से नाम, दाम और शोहरत हासिल कर सकते हैं।

 
इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद Drawing और Painting से जुड़े कोर्स किये जा सकते हैं। जैसे कि सर्टिफिकेट इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, डिप्लोमा इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, Bachelor in Fine Arts जैसे कोर्स कर इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं।


इन कोर्स में Admission डायरेक्ट भी मिल जाता हैं। वंही कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही दाखिला मिलता है। इसमे बैचलर डिग्री 3 से 4 साल और मास्टर डिग्री 2 साल तथा डिप्लोमा Course 1 से 2 साल तक कि अवधि के होते हैं। इसके आलाव आप इस फील्ड में 6 माह के शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन Degree और डिप्लोमा आपके लिए बेस्ट होंगे।


सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 4 से 5 हजार होती है। डिप्लोमा कोर्स की फीस 10 से 40 हजार के बीच मे हो सकती है। वंही बैचलर डिग्री की फीस 30 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिबर्ष या इससे भी ज्यादा हो सकती है। वंही गवर्नमेंट कॉलेज में तो काफी कम फीस होती है। आप BA in Fine arts (BFA) या BA in Drawing एंड painting 5 से 10 हजार प्रतिबर्ष तक फीस में  गवर्नमेंट College से कर सकते हैं। 

Drawing and Painting Me Career Scope


इस क्षेत्र में कैरियर के असीमित अवसर हैं। यंहा पर आप फिल्म इंडस्ट्री में एनिमिशन यानी कि डिजिटल फ़िल्म इंडस्ट्री में, बॉलीवुड और टीवी सीरियल Art Director के तौर पर काम कर सकते हैं।


इसके अलावा आर्ट स्टूडियो, एडवरटाइजिंग कंपनी, पब्लिशिंग हाउस, मैगजीन, टेलीविजन, प्रोडक्ट डिज़ाइन, मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट, ग्राफ़िक आर्ट्स, टीचिंग, थिएटर हाउस, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, पेण्ट शॉप, हिस्टोरिक मोनुमेंट्स आदि में एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड रहती है।

इसके साथ ही विजुअल इफेक्ट, एनिमिशन, इलेस्ट्रेशन, पेंटिंग, स्कल्पचर, स्टेज मैनेजमेंट, न्यू मीडिया, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फैशन हाउस आदि में जॉब के काफी अच्छे अवसर मिलते हैं। इसके अलावा खुद का भी Drawing एंड Painting का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप खुद की पेंटिंग बनाकर पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भी भाग ले सकते हैं, जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 


इस फील्ड में आप 12 से 15 हजार एंट्री लेवल पर सैलरी पा सकते हैं। वंही थोड़ा अनुभव होने के बाद 25 से 40 हजार के आसपास सैलरी पा सकते हैं। अगर आपके अंदर अच्छा टैलेंट है, और आपके पास अच्छे प्रोजेक्ट हैं, तो आप लाखो में कमा सकते हैं।

Course for Career in Drawing and Painting

  • बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंगबीएफए पेंटिंग
  • बीए इन पेंटिंगबीए इन विजुअल आर्ट्स
  • बीएफए एप्लाइड आर्ट्स
  • एमएफए
  • एमए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग
  • डिप्लोमा इन पेंटिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग

College for Drawing and painting/ Fine arts

  • सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुम्बई
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्
  • सिटी ऑफ बड़ोदरा
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • मुम्बई यूनिवर्सिटी
  • कला भवन शांतिनिकेतन
  • कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • जय हिन्द कॉलेज मुम्बई
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर

फ्रेंड्स उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट Drawing and Painting Course Me Career kaise banaye in hindi ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट में मैंने इस फील्ड से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। अगर फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Type of art

 No matter the size or type of home we live in, art should always find a place in our home so discover the different types of art that can g...